मंगलवार, 18 जून 2013

पद्मा खन्ना फिर रूपहले पर्दे पर आने को तैयार

उन्नीस सौ सत्तर के दशक में हिन्दी और भोजपुरी फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री तथा सुप्रसिद्ध टेलीविजन धारावाहिक रामायण में कैकेयी का किरदार निभाने वाली पद्मा खन्ना आज कल अमेरिका के न्यू जर्सी में एक डांस स्कूल चला रही है और बालीवुड में वापसी की इच्छा रखती हैं। यहां एक स्थानीय अखबार से बातचीत में पद्मा खन्ना ने बताया कि वह न्यू जर्सी में एक डांस स्कूल इंडियनिका डांस एकेडमी का संचालन कर रही हैं, लेकिन अभिनय से उनका नाता टूटा नहीं है। उनका कहना है कि उन्हें मुंबई से अब भी आफर आते हैं और अगर कोई बहुत खास भूमिका मिले तो वह पर्दे पर फिर उतरने को तैयार हैं। पद्मा अपनी डांस एकेडमी के 17 वें वाíषक सांस्कृतिक शो चमकते सितारे 2013 की तैयारियों में मशगूल हैं, जो 22 जून को न्यूजर्सी के एक स्कूल परिसर में आयोजित किया जाएगा। वर्ष 1 91 में 12 वर्ष की उम्र में भोजपुरी फिल्म भैया से रुपहले पर्दे पर पदार्पण करने वाली पद्मा ने बनारस घराने के पण्डित किशन महाराज से कथक की प्रारंभिक तालीम हासिल की और । 2 वर्ष की आयु से स्टेज शो करना शुरू कर दिया था। तभी उन्हें भोजपुरी फिल्मों में काम मिलना शुरू हुआ। उन्होंने कुछ हिन्दी फिल्मों में भी छोटी मोटी भूमिकाएं कीं लेकिन 1971 में जानी मेरा नाम में कैबरे डांसर की भूमिका में उन्हें खूब प्रसिद्धि मिली। उन्होंने करीब 400 फिल्मों में काम किया, जिनमें बीवी और मकान, संघर्ष, दास्तान, हिन्दुस्तान की कसम, रामपुर का लक्ष्मण और सौदागर प्रमुख हैं। कैबरे डांसर वाली पहचान से पद्मा को 1980 के दशक में आए रामानंद सागर के अत्यंत लोकप्रिय धारावाहिक रामायण के माध्यम से मुक्ति मिली। राजा दशरथ की तीसरी रानी कैकेयी की भूमिका ने पद्मा को अभिनय जगत में एक स्थायी पहचान दी। पद्मा की शादी फिल्म निर्देशक जगदीश सिदाना से हुई थी और वह 1990 के दशक में अमेरिका आ गई। यहां उन्होंने डांस स्कूल खोला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें