शनिवार, 29 जून 2013

डॉ- इंदिरा परमार का निधन

पहले
अंतिम दिनों में 
 छत्‍तीसगढ़ के ख्‍यातनाम साहित्‍यकार नारायण लाल परमार की धर्मपत्‍नी डॉ इंदिरा परमार का गत 18 जून को धमतरी में निधन हो गया। वे कुछ दिनों से बीमार थीं। वे 71 वर्ष की थीं। उनका जन्‍म 14 नवम्‍बर 1942 को हुआ था, 1960 में उनका विवाह साहित्‍यकार नारायण लाल परमार से हुआ था।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ने उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा है कि स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा परमार छत्तीसगढ़ की उन वरिष्ठ महिला साहित्यकारों में से थीं, जिन्होंने अपनी लेखनी से मानवता के कल्याण के लिए मानवीय संवेदनाओं को शब्द और स्वर देकर लम्बे समय तक समाज को अपनी सेवाएं दी। उनके पति स्वर्गीय श्री नारायणलाल परमार भी छत्तीसगढ़ सहित देश के हिन्दी जगत के प्रसिद्ध साहित्यकार थे। अनेक प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में श्रीमती परमार की रचनाओं के प्रकाशन से छत्तीसगढ़ को भी देश भर में साहित्य के क्षेत्र में एक नई पहचान मिली। वे पत्रकार निकष परमार, इंजीनियर निमेष परमार की माता थीं।समस्‍त ब्‍लॉगर बंधुओं की ओर से उन्‍हें भावभीनी श्रद्धांजलि ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें